निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर, शांतिपूर्ण चुनाव कराने में करें सहयोग: प्रेक्षक द्वय
आचार संहिता का पालन करने व समय पर व्यय लेखा प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत एजेंट रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम सीलिंग एवं अन्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रहें उपस्थित
कोरबा 23 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नाम वापसी के पश्चात कोरबा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा, श्री कैलाश सुखदेव पगारे, व्यय प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा बैठक ली गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा कि जिले में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थी गण व राजनीतिक दल अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अभ्यर्थियों से लोकतंत्र के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।
सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव प्रेक्षक के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के प्रतिनिधि चुनाव के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। व्यय प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने अभ्यर्थियों को व्यय रिपोर्टिंग प्रारूप, दर सूची आदि और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अनुसार व्यय लेखा प्रस्तुत करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से एक पृथक बैंक खाता रखना अनिवार्य है। निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के व्यय इसी खाते से किए जाएंगे। इस हेतु खाते के सत्य प्रतिलिपि को भी प्रस्तुत करना है। निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता लेखा पंजी के साथ लेखा दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा जांच कराएंगे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा संसदीय क्षेत्र से कुल 27 अभ्यर्थियों के मध्य निर्वाचन होगा। ईव्हीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री का वितरण 06 मई 2024 को पूर्वान्ह 7 बजे से संबंधित जिले के विधानसभा हेतु नियत स्थल पर किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा एवं निर्वाचन से संबंधित किसी भी बात के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जानकारी साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए आचार संहिता का पालन करें तथा नियमों के दायरे में रहते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य करें। कलेक्टर ने सभी अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम मशीन की रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम में सीलिंग एवं अन्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य रूप से अधिकृत एजेंट की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रचार के दौरान, नियमों का पालन करें। साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल जानकारी प्रदान करें। विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को पूर्ण सहयोग प्रदान की जाएगी। बैठक में अभ्यर्थियों को बताया गया कि मतदान से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में प्रकाशित किये जाने वाले सभी प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आवश्यक है। इस दौरान उन्हें सी-विजिल, वोटर हेल्प लाईन, सुविधा ऐप एवं अन्य आवश्यक पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनके शंकाओं व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पात्रे द्वारा अभ्यर्थियों को लोकसभा संसदीय क्षेत्र कोरबा के सब मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं के सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए सूची अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया। विधानसभावार ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के प्रथम रेण्डमाइजेशन पश्चात् अलॉटेड मशीनों की सूची प्रदान की गई। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं सेवा निर्वाचकों से संबंधित निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया एवं नामावली की हार्ड कॉपी प्रिंटिंग दर पर प्राप्ति हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान एम. रत्नाकर, गोडवाना गणतंत्र पार्टी, दूजराम बौद्ध बसपा, मो. साहिद इंडियन नेशनल कांग्रेस, पुरुषोत्तम मानिकपुरी निर्दलीय, रमेश दास निर्दलीय, अम्बर शर्मा निर्दलीय, अंकित सक्सेना निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, आरिफ खान भारतीय जनता पार्टी, प्रशांत साहू भारतीय जनता पार्टी, राजेश पाण्डेय निर्दलीय, संतोष शर्मा निर्दलीय, निर्दाेष कुमार निर्दलीय, बीरू चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी, शिवपूजन सिंह निर्दलीय, रेखा तिवारी छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी, विष्णुकांत तिवारी छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी उपस्थित थे
।