रायपुर,23 नवंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) दिनांक 26.11.2024 को थाना गंज रायुपर में आरोपी अभिषेक सोना पिता दुर्जन सोना उम्र 29 साल निवासी गंज मंडी देशी शराब दुकान के पास थाना गंज रायपुर जिसके विरूद्ध वर्ष 2018 में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया था जो उक्त आरोपी पेशी पर उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, उक्त वारंटी लंबे समय से फरारी काट रहा था जिन्हें मुखबीर की सूचना पर हरसंभव प्रयास कर पकड़ा गया और आज दिनांक 26.11.2024 को वारंट के साथ माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जेल वारंट पर आरोपी को केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। थाना क्षेत्र में स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो का लगातार पता तलाश कर मिलने पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।