Arun Kumar Sandey

spot_img

बिलासपुर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में की गई नाइट पेट्रोलिंग एवं कॉम्बिंग गश्त

Must Read

राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी रहे उपस्थित , आवश्यक स्थानों में किया गया संदेहियों को चेक

- Advertisement -

बार, रेस्टोरेंट, ठेले वालों को समयसीमा में संचालन हेतु दी गयी समझाइश

बिलासपुर 14 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) आज दिनांक 13 एवं 14 फरवरी की दरम्यानी रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) श्री कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बेहार, प्रशिक्षु आईपीएस श्री अजय कुमार एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहुजा के संयुक्त नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहर में रात्रि 11:30 बजे से 2 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग एवं कॉम्बिंग गश्त की गयी।

यह पेट्रोलिंग शहर के प्रमुख क्षेत्रों नेहरू चौक, मंगला, महाराणा प्रताप चौक, मैग्नेटो मॉल, सिविल लाइन, हेमू नगर, तोरवा, दयालबंद, वसन्त विहार आदि क्षेत्रों से गुजरी। पेट्रोलिंग के दौरान समस्त बल को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में छोटी-छोटी टीमों में बांट दिया गया था एवं प्रत्येक टीम के द्वारा सभी थानों के उन क्षेत्रों में बाइक तथा पैदल पेट्रोलिंग एवं कॉम्बिंग गश्त की गयी जहां अवैध नशे का कारोबार चलता हो, आदतन अपराधियों की अधिक संख्या हो, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता हो या चोरी या अन्य अपराध अधिक होते हों। इस दौरान संदेहास्पद व्यक्तियों, अड्डेबाजी करने वालों की चेकिंग भी की गयी और बार, रेस्टोरेंट, पान ठेले इत्यादि को चेक किया गया कि वे समयसीमा में ही संचालित हो रहे हैं या नहीं।

सिविल लाइन थाना के तालापारा, घुरू अमेरी तथा मिनीबस्ती, सिटी कोतवाली थाना के कतियापारा, टिकरापारा एवं दयालबंद, तोरवा थाना के बुधवारी बाजार, तारबाहर थाना के व्यापार विहार, सिरगिट्टी थाना के चुचुहियापारा तथा सरकण्डा थाना के बंधवापारा, इमलीभांठा, चांटीडीह, मोपका, राजकिशोर नगर में राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गयी।

नाइट पेट्रोलिंग का उद्देश्य अपराधों में कमी लाना, असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना, शहर में शांति का वातावरण स्थापित करना था। बिलासपुर पुलिस द्वारा विजिबल एवं विजिलेंट पुलिसिंग हेतु ऐसे ही अन्य कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Latest News

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के तत्कालिक थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी की कार्यवाही अपर सत्र न्यायाधीष जांजगीर द्वारा अभियुक्त...

More Articles Like This