Arun Kumar Sandey

spot_img

बिलासपुर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 16 लोगों में कोरबा जिले से 3

Must Read

05 महिलाओं सहित्त कुल 16 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।

- Advertisement -

दीगर राज्य से महिलाओं को लाकर किराये के मकान में किया जा रहा था देह व्यापार ।

बिलासपुर, 01 मई 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) इस प्रकार है कि दिनांक 30.04.2024 को थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक अभय सिंह बैस को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि श्री साई विहार अपार्टमेंट अमेरी में रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी एवं ××××× बर्मन नामक व्यक्तियों के द्वारा श्री साईं विहार अपार्टमेंट अमेरी स्थितं फ्लैट के रूम नंबर 11 एवं 13 को किराये में लेकर दीगर राज्य निवासी महिलाओ को लाकर अनैतिक देह व्यापार का व्यवसाय किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सी एस पी सिविल लाईन श्री उमेश गुप्ता भा.पु.से. को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया, जो पर्याप्त पुलिस बल पुरूष एवं महिला के साथ थाने आकर कार्यवाही के लिये रवाना हुए और एक प्वाइंटर नियुक्त कर और उसे भेज कर मुखबिर से प्राप्त सूचना की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की ज़िम्मेदारी दी गई प्वाइंटर के द्वारा जब सूचना की पुष्टि हो गई तब पुलिस टीम के साथ वहाँ पहुँचकर रेड किया गया तो के अंदर कुछ लोग बैठे हुए मिले जिनसे पूछताछ करने पर वो ख़ुद को इस देह व्यापार का संचालक बताए जिनमें जावेद उर्फ रुख़सार अहमद, नाज़ी अंसारी और महिलाएँ ×××× बरमन, ×××× कुर्रे होना बताए ।

अंदर के कमरे खुलवाने पर पता चला कि वहां एक लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में बिस्तर में पड़े हुए हैं। मौक़े पर तलाशी की कार्यवाही करने के पश्चात आरोपी रुखसार अहमद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दो अन्य ठिकानों पर देहव्यापार चलाया जाना बताया। तदोपरांत उन दोनों जगहों पर जिनमें से एक गोकुल धाम पार्क मे रुखसार अहमद का घर है तथा दूसरा आसमा सिटी फेस 2 में रहने वाली ×××××× का मकान को देहव्यापार के लिए उपयोग किया जाना बताया गया। उक्त दोनों जगहों पर पहुँच कर पुलिस टीम के द्वारा रेड की कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ा गया, इनके पास से पृथक पृथक नगदी रकम कुल 65830 रूपये, मोबाईल फोन 26 नग, आपत्तिजनक वस्तु उपयोग किये हुये कंडोम व साबूत कंडोम, शराब की बोतले, एक सीटी 100 पुरानी मोटर सायकल, जमीन तथा बैंक के कागजात, 2 नग कोरा चेक बुक, बलेनो कार एवं स्वीफ्ट डीजायर कार को जप्त किया गया। इस प्रकार आरोपियों के द्वारा किराये के मकान में अवैध रूप से देह व्यापार करना पाये जाने से मौके पर धारा 04, 05, 07 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत देहाती नालसी पर अपराध पंजीबध्द कर थाना वापस आये देहाती नालसी पर से नंबरी अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कृत्य में संलिप्त दलालों, संचालको एवं ग्राहकों में कुल 05 महिलाओं एवं 11 पुरुषो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । साथ ही 07 लड़कियों को दैहिक शोषण के व्यापार से मुक्त कराया गया है, इनमें से 04 लड़किया कलकत्ता की रहने वाली है, उनको रेस्क्यू करके पुनर्वास हेतु कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

सराहनिय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता, निरीक्षक अभय सिंह बैस थाना प्रभारी सकरी, महिला निरीक्षक भारती मरकाम थाना प्रभारी सिरगिट्टी, सउनि) हेमन्त आदित्य, जीवन साहू, गणेश राम महिलांगे, कृष्ण कुमार यादव थाना सकरी, महिला प्रआर ० रीना प्रधान थाना सिरगिट्टी, आर0 413 राजेश नारंग, आर0 534 देवेन्द्र दुबे, महिला आर0 1144 प्रीति वर्मा थाना सिविल लाईन, आर0 1419 संजय बंजारे, 1264 मालिक राम साहू, महिला आर 285 दुर्गा ओगरे एवं महिला आर0 1015 मिथलेश पावले की विशेष भूमिका रही है ।

Latest News

कुछ समाचारों में सामुहिक दुष्कर्म की गलत खबरें – अति.पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला अव्यस्क बालिका से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के मुख्य आरोपी सहित...

कुछ समाचारों में सामूहिक दुष्कर्म के शीर्षक से समाचार चलाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा घटना...

More Articles Like This