“हिट एण्ड रन 106 ( 2 )” के नये कानून का विरोध कर रहे ट्रक चालकों को निरीक्षक धर्मनरायण तिवारी ने समझा कर अवरोध को खुलवाया
कोरबा, 02 जनवरी 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) वर्तमान में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106( 2 ) से ट्रक चालकों तथा ट्रांसपोर्टरों ने परिवहन को रोक लगा दी और देश और राज्य में कई जगहों पर सड़क पर उतर गए यहां तक की कई सड़कों पर इन्होंने चक्का जाम किया देश के कई राज्यों से हिंसा की खबरें भी आ रहीं हैं, एक ओर जहां शासन-प्रशासन आम जनता के बेहतरी के लिए काम कर रही है, वहां कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से आम जनता के रास्तों को अवरोध किया जा रहा था इन सभी परिस्थितियों का जायजा लेते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए पुरी पुलिस टीम को अर्लट मोड पर लाया और आवश्यक और जरूरी चीजें जैसे डीज़ल, पेट्रोल और घरेलू गैस के आवा-जाही में कोई परेशानी न हो और कोई नुक्सान न पहुंचा सके इसलिए एक लाईजनींग बनाकर पुलिस की निगरानी और रक्षा में आवश्यक वस्तुओं को राज्य के अलग-अलग जिलों में पहुंचाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई और आम जनमानस में भरोसा बनाए रखा जिसके फलस्वरूप जरूरी चीजें बिना नुक्सान के सहीं सलामत पहुंच सकी , इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों ने भी अपना योगदान दिया और जनता को अवरोध मार्ग से सुरक्षित आवागमन कराया ।
ट्रक चालकों का चक्काजाम का कुछ नज़ारा बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के सुराकछार के मुख्य तिराहे पर भी देखा गया जहां रास्ते पर चल रही जनता को कुछ ट्रक चालकों द्वारा रोका जा रहा था , जिसकी सूचना थाना बांकी मोंगरा के निरीक्षक धर्मनरायण तिवारी को हुई तो तत्काल चक्का जाम की जगह पर आकर ट्रक चालकों को समझाया और चक्का जाम हटवाया।