Arun Kumar Sandey

spot_img

भूल से भी जायका होटल सारंगढ़ में जाने की ना करें भूल, जेब हो जायेगी आपकी खाली.  आप बन जाओगे फूल ….होटल प्रशासन की भारी मनमानी

Must Read

( पत्रकार नरेश की रिपोर्ट, सारंगढ़ )

सारंगढ़,18 अप्रैल 2025: रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के पास जायका होटल में इस वक्त बड़ी लूट मची है. आपके खाने से अलग कई गुना बिल आपसे वसूले जा सकते हैं । ऊपर से आपको ये बिल का भुगतान किये बिना होटल से निकलने भी नही दिया जायेगा ,मानो तो बंधक बना लिया जाता है।

आज दोपहर में अजय साहू नामक व्यक्ति द्वारा अपने एक दोस्त के साथ जायका रेस्टोरेंट पहुंचें। उन्होंने एक पानी बोतल और दो मसाला कोल्ड्रिंक्स आर्डर किया। मेनू के हिसाब से इनका बिल 100 रूपये होना चाहिये था लेकिन ज़ब वे बिल का भुगतान करने पहुंचें तब होटल मालिक द्वारा इन्हे 600 रूपये का बिल थमा दिया गया जिसमे 500 रूपये वेटिंग चार्ज जुडा हुआ था । इसका विरोध करने पर होटल मालिक द्वारा बिना बिल भुगतान के बाहर जाने से मना किया गया ।
तभी अजय साहू परेशान होगा 112 नम्बर डायल कर अपनी आप बीती बताए

Latest News

सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एसईसीएल में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर ,16 अक्टूबर 2025 : केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चलाए जा रहे 3 माह...

More Articles Like This