बिलासपुर। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मंगला चौक में व्यापारी संघ द्वारा मलखम्ब दही-हांडी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। 20 फीट ऊँचे खंभे पर रखी गई दही-हांडी को फोड़ने युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। अनेक प्रतिभागियों ने अथक प्रयास किया, अंतत घरूउमेरी बिलासपुर के करण पात्रे ने पोल पर चढ़कर दही-हांडी फोड़ने में सफलता हासिल की।

विजेता को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹5100 की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह मलखम्ब दही-हांडी महोत्सव पिछले 15 वर्षों से मंगला चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह (सो्नु रिहल) के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में महावीर अग्रवाल, जगत छाबड़ा, विकास गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, लव यादव, दिनेश पटेल सहित व्यापारी वर्ग व युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाकर आयोजन को यादगार बना दिया ।