Arun Kumar Sandey

spot_img

मतगणना में आवश्यक व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

Must Read

प्रवेश हेतु परिचय पत्र तैयार करने के निर्देश

कोरबा 21 मई 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून को आईटी कॉलेज झगरहा में होने वाली मतगणना हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में उन्होंने मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी, ईव्हीएम मशीनों, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस हेतु रिजर्व टीम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ईव्हीएम एवं प्रपत्र सीलिंग, 100 मीटर तक सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल कैमरा प्रतिबंध, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम कम्युनिकेशन, जलपान व्यवस्था, रेंडमाइजेशन, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, चिकित्सा व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में सभी व्यवस्थाओं को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाए। इस दौरान राउंड वार प्राप्त मतों की जानकारी कक्ष के सूचना बोर्ड में भी अंकित की जाए और लाउडस्पीकर के माध्यम से आम लोगों को सूचित किया जाए। उन्होंने राउंड वार प्राप्त मतों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने और वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में भी निर्देश दिए।

किसी प्रकार की आपत्ति पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की जाए। मतगणना कक्ष में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी करने के साथ ही समय पर उपस्थिति तथा निर्वाचन एजेण्टों को मतगणना कक्ष में की गई व्यवस्था एवं दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण समय पर कराएं। कलेक्टर ने आईटी कॉलेज परिसर में स्टेज निर्माण तथा आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Latest News

कलेक्टर ने  एतमानगर  के  निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का किया औचक निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह परियोजना शासन की एक बड़ी पहलआपसी...

More Articles Like This