Arun Kumar Sandey

spot_img

मनमाना फैंक रहे राखण ठेकेदार, ग्राम – चोरभठ्ठी के ग्रामीण परेशान

Must Read

पहले भी हो चुकी है शिकायत – अबतक कोई कार्यवाही नही

- Advertisement -

कोरबा, 30 मई ( बोल छत्तीसगढ़ ) कोरबा जिले के विघुत संयंत्रों से वेस्ट के रूप में निकलने वाले राखण को राखण बांध में और परिवहन के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जाता है, इस रावण का उपयोग ईंट बनाने और कुछ सरकारी कार्यों में उपयोग में लाया जाता है, जिसके लिए परिवहन विभाग और पर्यावरण विभाग से अनुमति प्राप्त कर बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए काम किया जाता है, किन्तु कुछ राखण ठेकेदार रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर कहीं भी आस-पास जहां खाली जगह दिखे वहां राखण गिरा देते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, ऐसा ही कारनामा दर्री तहसील अंतर्गत ग्राम चोरभठ्ठी है, जहां कुछ हफ्तों से किसी राखण ठेकेदार के द्वारा राखण गिराया जा रहा था , ग्रामीणों को 27 मई की रात जानकारी होने पर वे लोग स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने हाईवा क्रमांक CG 12 BB 0772  को पकड़ लिया और इसकी सूचना 28 मई को दर्री थाने को दी  यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राखण NTPC का है या CSEB का क्योंकि गाड़ी छोड़कर ड्राइवर भाग गया था । ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत की थी किन्तु कुछ कार्यवाही नहीं होने से राखण ठेकेदार की हिम्मत बढ़ी हुई है।

बाद में दर्री तहसीलदार मैडम भी स्थान पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की और पंचनामा कर हाईवा को अपने कब्जे में लिया और उसे थाने के लिए रवाना कर दिया गया। क्या कुछ हुआ विडीयो में देखिए..

सरस्वती कंवर – ग्राम चोरभठ्ठी

हमने इस विषय में तहसीलदार मैडम से बात करनी चाही किन्तु उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंन्कार कर दिया फिलहाल हाइवा को पुलिस के ले जाया गया है, अब आगे देखने वाली बात होगी कि तहसीलदार और पर्यावरण विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है और किस प्रकार से इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर रोक लगाई जाएगी ।

Latest News

कुछ समाचारों में सामुहिक दुष्कर्म की गलत खबरें – अति.पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला अव्यस्क बालिका से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के मुख्य आरोपी सहित...

कुछ समाचारों में सामूहिक दुष्कर्म के शीर्षक से समाचार चलाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा घटना...

More Articles Like This