Arun Kumar Sandey

spot_img

रामप्रसाद डहरिया और विनोद साहू संरक्षक तो निशांत झा बने बांकी मोंगरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष

Must Read

एस.ई.सी.एल. सुराकछार के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्य अतिथि और उप-स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी रहे विशिष्ट अतिथि

- Advertisement -

कोरबा/बांकी मोंगरा, 28 दिसंबर 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) बांकी मोंगरा प्रेस क्लब द्वारा नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारीगण का शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस ई सी एल सुराकछार परिमल मावावाला, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चूरामणि पंत क्रमशः डॉक्टर जेपी चंद्रा, पार्षद शैल राठौर, पार्षद प्रभा चौहान, पूर्व पार्षद सुधार साय चौहान पी.ए., कृपा राम साहू उपस्थित रहे, आए हुए सभी अतिथियों का प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया जिसके बाद नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को अतिथि डॉक्टर जेपी चंद्रा द्वारा शपथ दिलाई गई,,, । क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं समस्त पत्रकार साथियों की ओर से विश्वास दिलाया कि हम सब पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य का पालन करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में कटघोरा प्रेस क्लब, दीपका प्रेस क्लब, कुसमुंडा प्रेस क्लब, हल्दी बाजार प्रेस क्लब, युवा मीडिया क्लब बांकी मोंगरा, नगर निगम अधिकारीगण, सीएसईबी विभाग बांकी मोगरा व समाज सेवी शामिल रहकर शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाया।

Latest News

सियान सदन कोरबा में 54 वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से शिविर या चॉइस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का किया...

More Articles Like This