Arun Kumar Sandey

spot_img

राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष निभाएगा सकारात्मक भूमिका : डॉ. महंत

Must Read

देश के नेता प्रतिपक्ष बनने पर दी बधाई

कोरबा, 27 जून 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री रहे डॉ.चरणदास महंत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के देश के सबसे बड़े लोकतंत्र संसद में नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकारने पर आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। डॉ. महंत ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देश की नब्ज को टटोलने का प्रयास किया और दूसरी बार न्याय यात्रा के माध्यम से देश के बहुसंख्यक लोगों से मिलकर देश में चल रहे नफरत की राजनीति को मोहब्बत की राजनीति में बदलने का प्रयास किया है। डॉ.महंत ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के किसान, नौजवान और मेहनतकश लोगों के साथ-साथ सर्वहारा वर्ग के लोगों से संवाद स्थापित किए हुए हैं। देश में नेता प्रतिपक्ष बनकर आने वाले समय में पूरे देश की आवाज को बुलंद करेंगे और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों की ओर से राहुल गांधी को बधाई व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर पीसीसी उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा, शेखर शर्मा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई, पीसीसी सचिव बीएन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, फरियाद अली, श्रीमती प्रशांति सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Latest News

सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एसईसीएल में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर ,16 अक्टूबर 2025 : केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चलाए जा रहे 3 माह...

More Articles Like This