इंदौर ,15 अक्टूबर 2025 : संसदीय राजभाषा समिति की तृतीय उप समिति द्वारा दिनांक 15 अक्तूबर, 2025 को एसईसीएल भोपाल कार्यालय का इंदौर में राजभाषा निरीक्षण किया गया। संसदीय राजभाषा समिति की ओर से समिति के माननीय उपाध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री भर्तृहरि महताब, माननीय संयोजक एवं संसद सदस्य श्री श्रीरंग आप्पा बारणे, माननीय संसद सदस्य श्री सतीश कुमार गौतम, श्री ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, श्री ईरण्ण कड़ाड़ी, श्री नीरज डाँग़ी, श्रीमती संगीता यादव, डॉ. धर्मशीला गुप्ता और श्री शंकर लालवानी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास द्वारा एसईसीएल का प्रतिनिधित्व किया गया। निरीक्षण के पहले समिति द्वारा एसईसीएल की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस स्टॉल के माध्यम से राजभाषा संबंधी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।
निरीक्षण बैठक में समिति द्वारा एसईसीएल के राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना की गयी। समिति द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि भविष्य में भी कंपनी शतप्रतिशत राजभाषा कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी।

निरीक्षण बैठक के अवसर पर कोयला मंत्रालय से श्री लखपत सिंह चौधरी, संयुक्त सचिव, श्रीमती आस्था जैन, संयुक्त निदेशक (राजभाषा), श्री विशाल सिंह, सहायक निदेशक (राजभाषा) उपस्थित रहे।
बैठक में उपमहाप्रबंधक (मा.सं./राजभाषा) श्री मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्री दिलीप कुमार सिंह और उप प्रबंधक (उत्खनन/प्रशासन) श्री अभिलेख सिंह उपस्थित रहे। एसईसीएल भोपाल कार्यालय की ओर से अधिवासी कार्यपालक श्री मनोज मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) श्रीमती अहिल्या व्यास और वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) श्री वैभव पाठक उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर