बिलासपुर, 10 दिसंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सट्टा खिलाने वाले आरोपी –
1.जय रजक पिता चंदूलाल रजक उम्र 38 साल पता बापू खोली पुराना पोस्ट ऑफिस के पास थाना तोरवा
2.वंश भवनानी पिता सुरेश भवनानी उम्र 21 साल पता देवरीखुर्द राजा डेयरी के समाने थाना तोरवा
3.वेद राम साहू पिता रमेश साहू उम्र 33 साल पता राधा कृष्ण मंदिर के पीछे शंकर नगर थाना तोरवा बिलासपुर के विरुद्ध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. एवं 112 BNS कायम कर आरोपी के कब्जे से नगदी 13040 रुपए व सट्टा पटटी 2 नग मोबाइल और कैलकुलेटर जप्त किया गया आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
Must Read