Arun Kumar Sandey

spot_img

सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा में सरस्वती पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न

Must Read

कोरबा (कुसमुण्डा)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमुंडा में दिनांक 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना से हुई, जिसमें उपस्थित भैया-बहनों द्वारा समर्पण राशि अर्पित की गई।


इसके पश्चात विद्यालय के पुजारी श्री अशोक दुबे आचार्य द्वारा नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया। इस दौरान नवीन प्रवेशित बच्चों की जीभ पर मधुरस से प्रणव अक्षर  ‘ऊॅं’ लिखकर उन्हें पहला अक्षर ज्ञान कराया गया।

बसंत पंचमी पर 30 नन्हे बच्चों ने किया शिक्षा जीवन का शुभारंभ, खिचड़ी भंडारे का हुआ आयोजन

विद्यारंभ संस्कार के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता, संस्कार और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया गया, ताकि उनकी शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर जीवन निर्माण का सशक्त आधार बने।
इस विद्यारंभ संस्कार में कुल 30 भैया-बहन उपस्थित रहे। शिशु वाटिका, प्राइमरी एवं हाई स्कूल के सभी भैया-बहनों ने पीले वस्त्र धारण कर पंक्तिबद्ध होकर फूल एवं नारियल अर्पित करते हुए मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण एवं खिचड़ी भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसरपर प्रभारी प्राचार्य श्री शांति कुमार राठौर ने सभी भैया-बहनों, उपस्थित अभिभावकों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Latest News

SJR टीम द्वारा लावारिश अज्ञात लाश का मानवोचित कफ़न-दफ़न

कोरबा : दिनांक 21.01.2026 को SJR टीम के संस्थापक श्री सेंटी गर्ग जी को जटगा चौकी पुलिस प्रशासन की...

More Articles Like This