कोरबा, 03 सितंबर2025 : हरदीबाजार से दीपका थाना रोड में बिजली नहीं होने पर आए दिन अंधेरे में दुर्घटना होते रहती थी ।और कई लोगों ने जान भी गंवाई, इस हादसा से ग्रामीण महिलाओं और आम जनमानस के साथ प्रभा देवी सिंह तंवर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ने सैकड़ों लोगों के साथ दस माह पुर्व थाना चौक दीपका में चक्काजाम धरना दिया था,जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत ने क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को अवगत कराया और एस ई सी एल प्रबंधन के तरफ से महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने छह माह के अंदर लाइटिंग का कार्य पुर्ण करने का आश्वासन दिया। जिसके फलस्वरूप लाइटिंग का कार्य शुरू हो गया है। जिससे रात्रि में आने जाने वाले ग्रामीणों को दुर्घटना से बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए प्रभा सिंह तंवर व ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।
Korba, Chhattisgarh