Arun Kumar Sandey

spot_img

साफ़-सुथरा व दुर्घटना रहित पर्यावरण बनाने तथा बिजली-पानी की समस्याओं को हल करने में रहेगा विशेष ध्यान :  राजकुमार मिश्रा

Must Read

कोरबा, 18 मई 2025 : वार्ड नंबर – 7 के पार्षद राजकुमार मिश्रा हर सुबह साफ़ सफाई को लेकर स्वयं अपनी निगरानी में काम कराते हैं, चाहे वो साफ़ सफाई हो या बिजली, पानी या दुर्घटना जन्य स्थिति नज़र आने पर स्वतः संज्ञान लेकर सुधार कराते अक्सर नज़र आते हैं।

अभी गर्मी के दिनों में आए दिन बिजली-पानी की समस्याओं की परेशानी अक्सर बनी रहती है जिसके मद्देनजर चौक, तिराहों पर बिजली पोल को लगवाने तथा आस-पास के रास्तों को सुगम बनवाने के लिए और टैंकर की मदद से पानी भी पहुंचवाने का काम करते हैं ।

श्री मिश्रा ने कहा कि आगे अभी बरसात का मौसम आने वाला है,  एसइसीएल की बंद लाईन वाली पोल है, जिसके सहारे केबल लाईन गुजरी हुई है, पेड़ और नारे लगी चढ़ी हुई है, पेड़ों की छंटाई करा दुर्घटना रहित करना है क्योंकि बरसात में गीली होकर यदि बंद पोल पर करंट प्रवाहित हुई तो वह गीले पेड़ों पर भी जाएगी और यदि ऐसा हुआ तो इंसान या जीव-जंतु की प्राण की हानी हो सकती है, इसलिए समय रहते उचित उपाय कर लेना सहीं होगा जिससे हम सुरक्षित रहेंगे।

Latest News

बीएमएस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सह ज्ञापन

कोरबा,13 सितंबर 2025 :  अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भारतीय मजदूर संघ) के आह्वान पर दिनांक 24 जुलाई 2025 से 12...

More Articles Like This