सदगुरु बाबा गुरू घासीदास जी को साक्षी मानकर गिरौदपुरी धाम में एक-दुजे को माना जीवनसाथी
कोरबा : कोरबा जिले के नगर पालिक परिषद बांकी मोंगरा वार्ड – 9 की पार्षद के प्रतिनिधि दिलीप कुर्रे और बांकी मोंगरा कालोनी की निवासी पुष्पा सिंह ने बिते सोमवार दिनांक 01 दिसंबर 2025 को सतनाम पंथ के मानने वालों की देव स्थल और बाबा गुरू घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरू घासीदास जी को साक्षी मानकर कर एक-दूसरे को अपने जीवन साथी के रूप में अपनाया है बता दें कि दोनों ही अलग-अलग जाति से संबंधित है किन्तु इन्होंने सामाजिक बंधन की परवाह किए बिना स्वतंत्र इच्छा से एक-दूजे को अपना माना है, इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुर्रे के सुख-दुःख में साथ देने वाले सभी करीबी मित्रों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए नव दंपती को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं है , युवा पत्रकार नकुल पटेल व देव सिंह राजपूत, वार्ड – 10 के पार्षद प्रमोद सोना, बंटी , गोकुल , शिव राजपूत, रवि यादव उनके करीबी मित्र है।


