Arun Kumar Sandey

spot_img

सीएमपीडीआई परिवार ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वच्छता अभियान

Must Read

कोरबा , 29 सितंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइ) के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा एनसीडीसी  शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोरबा में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस दौरान जिले के गणमान्य नागरिक सीएमपीडीआई के अधिकारी व कर्मचारी , विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्य अध्यापको सहित छात्र- छात्राओं ने श्रमदान किया।
विद्यालय के छात्रों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के मूलभूत उद्देश्यों समेत स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को शिविर प्रभारी ने विस्तार से बताया कि कैसे स्वच्छ परिवेश समाज को सभ्य और विकसित बनाने में योगदान देता है। महात्मा गांधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के क्रम में क्यों स्वच्छता पर इतना बल दिया था।
स्वच्छता अभियान को समर्थन देने के लिए विद्यालय परिवार को शिविर प्रभारी ने कूड़ेदान, कुदाली, झाडू, दस्ताना इत्यादि वितरण किया। इस दौरान प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता के साथ अपने क्रियाकलापों को करें  स्वच्छता के संदेश को अपने संस्कार में अंगीकृत करें।

Latest News

सियान सदन कोरबा में 54 वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से शिविर या चॉइस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का किया...

More Articles Like This