नयी दिल्ली ,11 मार्च । केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल 2021 से लेकर सात मार्च 2022 तक कुल 2.14 करोड़ करदाताओं को 186677 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।
सीबीडीटी ने आज यहां बताया कि 21176025 मामलों में 67442 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड किये गये हैं। 231654 मामलों में 119235 करोड़ रुपये के कार्पोरेट कर रिफंड किये गये हैं।
इसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.74 मामलों में किये गये 35296.86 करोड़ रुपये का रिफंड भी शामिल है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -