नई दिल्ली ,25 फरवरी । दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से क्राइस्टचर्च में शुरू हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय रासी वेन डेर डूसेन 13 और तेम्बा बवूमा 22 रन बनाकर नॉटआउट हैं। पहले दिन का खेल पूरी तरह से 32 साल के सैरेल इरवी के नाम रहा, जिन्होंने अपने दूसरे मैच में ही अपने करियर का पहला और शानदार शतक जड़ दिया। इरवी ने 188 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। उन्होंने 222 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाए और 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने इसी मैदान पर पिछले सप्ताह टेस्ट में डेब्यू किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कप्तान डीन एल्गर और इरवी ने पहले विकेट के लिए 219 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछली 34 मैचों की 16 पारियों में यह पहली शतकीय साझेदारी है। वहीं, घर के बाहर 10 साल बाद यह पहली शतकीय साझेदारी है। एल्गर ने 41 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद इरवी ने एडेन मार्करम के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। मार्कर भी 42 रन बनाकर आउट हुए।
More Articles Like This
- Advertisement -