कोरबा , 8 दिसंबर 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिलें 9 निरीक्षकों तथा 2 उप-निरीक्षकों का तबादला किया है, जिसमें निरीक्षक चमन सिन्हा को पाली थाना, निरीक्षक धर्मनरायण तिवारी को बांकी मोंगरा, निरीक्षक उषा सोंधीया को रक्षित केन्द्र कोरबा, निरीक्षक रूपक शर्मा को दर्री, निरीक्षक मनीष चंद्र नागर को कुसमुंडा थाना, निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को कोतवाल, निरीक्षक किरण गुप्ता को सिविल लाईन रामपुर, निरीक्षक मंजुषा पाण्डेय को महिला सहायता केंद्र /परिवार परामर्श केंद्र रामपुर, निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को थाना बांगो, उप-निरीक्षक विलायत हुसैन को चौंकी प्रभारी मोरगा, उप-निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को चौंकी रजगामार तबादला किया गया है।
Korba, Chhattisgarh