बिलासपुर,09 दिसंबर 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) दिनांक 07.12.2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 7 साल को गांव का ही विकास कुमार उर्फ गोरे पोर्ते पिता श्याम आश्रय पोर्ते उम्र 30 साल के द्वारा दिनांक 07.12.2023 के 12:20 बजे खाई दूंगा कहकर अपने घर ले गया और मेरी लड़की के साथ अश्लील हरकत किया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान अपराध धारा सबूत के आधार पर आरोपी विकास कुमार उर्फ गोरे पोर्ते को दिनांक 08.12.2023 के 22.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, स.उ.नि. मेलाराम कठौतिया, आरक्षक असीम भारद्वाज का सराहनीय योगदान है।