Arun Kumar Sandey

spot_img

अलग अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी करने वाले सातिर चोर एवं चोरी के मोटर सायकल खरीददारो को थाना सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

आरोपीगणों के कब्जे से कुल 09 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 20,0000 रूपये को जप्त किया गया।

- Advertisement -

बिलासपुर,10 दिसंबर 2023 (बोल छत्तीसगढ़ ) दिनांक 09.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सीपत में धीरेन्द्र टंडन नामक आदमी अपने किराये की मकान के पास चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखा हैं जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर महोदय को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान उषा वस्त्रालय सीपत के पास मौके पर जाकर दबिस देने पर एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर वह अपना नाग धीरेन्द्र टंडन पिता पुरुशोत्तम टंडन उम्र 21 साल साकिन डंगनिया चौकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. का होना बताया तथा वर्तमान में ग्राम सीपत में उषा वस्त्रालय के मालिक के मकान में किराये से रहना बताया तथा वह कई स्थानों में कई मोटर सायकल चोरी करने के बाद चोरी किये गये मोटर सायकल को जितेन्द्र, अब्दुल, प्रदीप, दुगेश को बेचना बताया तथा चोरी का एक मोटर सायकल को अपने पास रखना बताया जिसके द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिन पूर्व रायपूर राजकुमार कालेज के पास से एक टीवीएस कंपनी का अपाचे मोटर सायकल के पास से चोरी करना बताया जिसे घर के पास छिपाकर रखना बताया तथा अपने द्वारा चोरी किये गये ग्राम पोड़ी के जितेन्द उर्फ विक्की सूर्यवंशी निवासी पोडी के पास 1. पल्सर मोटर सायकल काले रंग का, एक एच एफ डिलक्स लाल काले व बाजाज प्लेटिना लाल काले रंग को 25,000 रूपये में बिक्री किया हूं तथा अब्दुल कलाम खैरवारा पारा पोडी के पास एक नग बाजाज प्लेटिना 5000 रूपये में बेचा हैं, तथा प्रदीप सूर्यवंशी निवासी गुडी के पास एक नग सुपर स्पेंलंडर काले नील रंग का तथा एक यामहा मोटर सायकल को 10,000 रूपये में बेचा हैं, तथा दुर्गेश कुमार के पास एक नग स्पेंलंडर काला नीला एवं एक नग स्पलेंडर काले सफेद रंग को 8000 रूपये में बेचा हैं तथा एक नग मो सा अपाचे नीला कलर को चोरी कर स्वयं अपने पास किराये के मकान में रखना, आरोपी धीरेन्द्र टंडन के निशानदेही पर आरोपीगण क्रमांक 02 से 05 को हिरासत में लेकर उनके बताये गये स्थान पर से क्रमशः जितेन्द्र उर्फ विक्की से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 व्ही 9052 चेचिस नंबर MD2AAOXYMOG47455 इंजन नंबर DHXCHG00362 कीमती 40,000 रूपय, 2. एक नग एचएफ डिलक्स लाल काले रंग का नंबर प्लेट नही हैं, चेचिस नंबर MBLHAR239HHG00978 इंजन नंबर HA11ENHHG01234 कीमती 25,000 रूपये, 3. एक नग बाजाज प्लेटिना लाल काले रंग का सीजी 10 एटी 6848 चेचिस नंबर इंजन नंबर घिसा हुआ हैं कीमती 23,000 रूपये तथा अब्दुल कलाम खैरवार पारा पोडी से एक नग प्लेटिना मोटर सायकल कमांक सीजी 13 जी 5720 चेचिस नंबर MD2DDDZZZPWC50163 इंजन नंबर DUMBPC90481 कीमती 22,000 रूपये तथा प्रदीप सूर्यवांशी निवासी गुडी के पास से एक नग मोटर सायकल 1. सुपर स्पेंलंडर सीलर काले रंग का कमांक सीजी 11 सीके 0375 चेचिस नंबर MPLIA05EGC9D12395 इंजन नंबर JA05EBC9D12438 कीमती 25,000 रूपये, एक नग यामहा काले सिल्वर रंग का मोटर सायकल सीजी 04 केए 1599 चेचिस नंबर ME154B031C2069580 इंजन नंबर 5483069361 कीमती 20,000 रूपये, व दुर्गेश कुमार निवासी सीपत के पास एक नग मोटर सायकल स्पेलेंडर काले नीले रंग क्रमांक सीजी 10 ई 4828 चेचिस नंबर 05F16CD6773 इंजन नंबर05 F15M02024 कीमती 23,000 रूपये, दुसरा एक नमः मोटर सायकल स्पेलेंडर काला सफेद रंग का नंबर प्लेट नहीं हैं, चेचिस नंबर MBHA103EHE70563 इंजन नंबर HA10ELEHE05486 कीमती 22,000 रूपये को बरामद कर उक्त 09 नग मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 2,00000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर चुराई हुई संपत्ति का होना पाये जाने पर उक्त आरोपीगण को अपराध धारा 41 (1-4) जा.फौ., 379,411,34 भादवि के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण धीरेन्द्र टण्डन, अब्दुल कलाम, जितेन्द्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी, प्रदीप सूर्यवंशी एवं दुर्गेश सूर्यवंशी को दिनांक 09.12.2023 को हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 10.12.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

आरोपीगणों का विवरण – नाम आरोपी1- धीरेन्द्र टंडन पिता पुरुषोत्तम टंडन उम्र 21 साल निवासी डंगनिया चौकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. हामु सीपत किराये का मकान थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. 2- जितेन्द्र उर्फ विक्की पिता सुमन प्रकाश उम्र 22 साल निवासी पोंडी थाना सीपत | 3- अब्दुल कलाम मोहम्मद पिता सुबरात उम्र 25 साल निवासी खैरवार पारा थाना सीपत 4- प्रदीप सूर्यवंशी पिता जीवराखन लाल उम्र 25 साल निवासी गुडी थाना सीपत | 5- दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष उम्र 22 साल निवासी सीपत थाना सीपत

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक कौशल वस्त्रकार आरक्षक प्रदीप सोनी धीरज कश्यप चंद्र प्रकाश भारद्वाज साइबरसेल प्रभारी कृष्णा साहू देवमून पुहुप बलवीर सिंह आरक्षक सरफराज निखिल जाधव प्रशांत राठौर सुरेंद्र सिंह की विशेष भुमिका रही।

.

Latest News

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के तत्कालिक थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी की कार्यवाही अपर सत्र न्यायाधीष जांजगीर द्वारा अभियुक्त...

More Articles Like This