Arun Kumar Sandey

spot_img

मिस, मिसेज, मिस्टर एवं किड्स सुपर मॉडल ऑफ़ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता संपन्न, मिस इंडिया ज़ोया अफरोज़ ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

Must Read

कोरब, 17 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ): जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को टीपी नगर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस आयोजन में मिस, मिसेज़, मिस्टर एवं किड्स सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

- Advertisement -
मुख्य सेलिब्रिटी के रूप में मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ोया अफरोज़

वहीं दिव्यांग कैटेगरी में प्रथम स्थान सीता मांगले ने प्राप्त किया व पुरुष वर्ग में संदीप कुमार विजेता रहे । इस आयोजन में बतौर जूरी मिस इंडिया खादी की विनर मिताली यदुवंशी , दिवा क्वीन आफ छत्तीसगढ़ किरण साहू , यशु सोनी, शिवानी तिवारी और लाडो दुआ उपस्थित रहीं।

जागृति फाउंडेशन की डायरेक्टर अंजू कुर्रे ने बताया कि यह आयोजन विशेष रुप से थर्ड जेंडर और दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

मोहन सुन्दरानी

इस कार्यक्रम में मुख्य सेलिब्रिटी के रूप में मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ोया अफरोज़ और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय उपस्थित रहीं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले मोहन सुन्दरानी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मोना सेन, छत्तीसगढ़ी गायक गजाधर साहू ( गज्जू बाबा ), ट्रांसजेंडर के प्रदेश अध्यक्ष विजय अरोड़ा और कोरबा जिला अध्यक्ष व कांग्रेस महामंत्री मालती किन्नर विशेष रूप से मौजूद रहे । स्पेशल गेस्ट के रूप में ट्रांस प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट नीरा प्रधान उपस्थित रहीं।

ज़ोया अफरोज,मोना सेन और गज्जू बाबा

इस दौरान मेकअप सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें मेकअप आर्टिस्ट पार्वती रात्रे ने अपने मॉडल्स का मेकअप किया । मुंबई से बॉलीवुड सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट मो. सलीम अंसारी, छत्तीसगढ़ हेयर गुरु राज श्रीवास और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अनुराधा दुबे भी उपस्थित रहीं।

इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया ।
अंत में मिस कैटेगरी में सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब ग्रेसी पाटिल ने जीता। फर्स्ट रनर अप दिशा व सेकंड रनर अप श्रुति ने जीता । मिसेज़ कैटेगरी में प्रथम स्थान दीपिका राठौर व द्वितीय स्थान अमृता उरांव ने प्राप्त किया। ट्रांसजेंडर कैटेगरी में सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब उर्वी उर्फ साहिल ने हासिल किया । इसमें फर्स्ट रनर अप रानू और द्वितीय रनर अप दिशा रहीं। टीनएज कैटेगरी में इशिका कुर्रे ने विनर का खिताब जीता ।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ऑर्गेनाइजर अंजू कुर्रे, अश्वनी अनंत, को -ऑर्गेनाइजर धन कुमारी गर्ग, दीपक साहू, गौरव गर्ग, चेतना आनंद, नाज़नीन बानो, अमृता दास, जानकी साहू ज्योति शर्मा, शिवम सांडे, वैभव गर्ग, मीनाक्षी श्रीवास समेत टीम के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई ।

Latest News

1993 बैच के आईएएस अधिकारी श्री विक्रम देव दत्त ने आज कोयला सचिव का पदभार किया ग्रहण

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, श्री दत्त दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024...

More Articles Like This