Arun Kumar Sandey

spot_img

लोकसभा निर्वाचन 2024 व्हीआईपी सुरक्षा का प्रशिक्षण

Must Read


बिलासपुर , 09 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़  ) पुलिस मुख्यालय, रेंज मुख्यालय के आदेशानुसार लोक सभा चुनाव के दौरान व्हीआईपी मूवमेंट लगातार होना संभावित है और उनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के लिए ज़िला पुलिस बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आईपीएस के निर्देशन में अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप मार्गदर्शन में डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा तथा रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के द्वारा व्हीआईपी सुरक्षा के लिए पायलेट फॉलो, पीएसओ रिंगराउंड, सीपीटी, बीडीएस टीम, डॉगस्काड, लीबरी, बैगेज व कारकेड जैसे विषय पर प्रशिक्षण पुलिस लाइन बिलासगुड़ी मीटिंग हॉल में दीनाँक 9/4/2024 को आयोजित किया गया।

- Advertisement -

व्हीआईपी सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्य में रखे जाने वाली सावधानी और लगाये गये ड्यूटी अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीक़े से करने और कोई चूक होने से बचने हेतु डीएसपी प्रशांत श्रीवास्तव मननीय सीएम सुरक्षा के द्वारा बताया गया। प्रशिक्षण में व्हीआईपी के आने की सूचना से तैयारी शुरू कर वापस जाने तक हैलीपैड, मार्ग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, वैकल्पिक मार्ग, रेस्ट हाउस, नाईट स्टे के दौरान व्यवस्था और सुरक्षा मापदंड के अनुसार व्यवस्था बनाना है अपने ड्यूटी के दौरान कर्तव्य का सही तरीक़े से निर्वहन कर कोई भी ख़तरा को दूर करना
और व्हीआईपी को सुरक्षित रख किसी भी हानि से बचाया जा सकता है।

पायलेट फॉलो, पीएसओ रिंगराउंड, सीपीटी, बीडीएस टीम, डॉगस्काड, लिबरी, बैगेज, कारकेड जो की वीआईपी सुरक्षा के बहुत महत्त्वपूर्ण पहलू है, डीएसपी प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा ज़िला बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारी जो इन ड्यूटी में लगातार अपना कर्तव्य निर्वहन करते है और पूर्व भी प्रशिक्षण प्राप्त किए है लेकिन लोकसभा निर्वाचन की गंभीरता को देखते व्हीआईपाई सुरक्षा हेतु कुल 100 अधिकारी कर्मचारी को यह प्रशिक्षण दिया गया, जिनकी लगातार ज़िला बिलासपुर के अतिरिक्त बिलासपुर रेंज के अन्य ज़िला तथा छत्तीसगढ़ में कही भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।

Latest News

जनता के मुद्दों को लगातार शासन-प्रशासन के सामने उठा रहे अश्वनी मिश्रा

नया मंच हो या नालियों की साफ-सफाई,या फिर आम जनता की बातों को शासन-प्रशासन से लेकर विधायकों और मंत्रियों...

More Articles Like This