Arun Kumar Sandey

spot_img

यातायात दुर्घटनाओं को लेकर क्षमता से अधिक भारी वाहनों की छूट पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं हादसों के लिए जिम्मेदार कौन? : ज्योत्सना महंत

Must Read

बीजेपी सरकार बनते ही क्षमता से अधिक भारी वाहनों को छूट क्यों ?

- Advertisement -

कोरबा, 14 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) जिले की सडक़ों पर भारी वाहनों के कारण बढ़ते हादसों और पिछले दिनों बालको रूमगरा मार्ग पर भारी वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत को गंभीरता से लेते हुए सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस बात पर सवाल उठाया है कि आखिर क्षमता से अधिक भारी वाहनों को छूट क्यों दी जा रही है? इसमें प्रमुख तौर पर बालको के ऐश डाइक से 14 से 16 चक्का वाहनों का परिचालन हो रहा है। ऐसे भारी वाहनों पर प्रतिबंध होने के बाद भी इनके चालन-परिचालन से ऐश डेम के टूटने का खतरा तो है ही, आम जनता भी सडक़ हादसों का शिकार हो रही है क्योंकि ऐसे वाहनों के चालक तेज रफ्तार से दौड़ते रहते हैं। बालको के अलावा एनटीपीसी के राखड़ बांध से भी चलने वाले भारी वाहनों के द्वारा नियमों का उल्लंघन सामने आता रहा है। हमारे युवा पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्रशासन का ध्यान भी दिलाया लेकिन किसी तरह की कार्यवाही आज तक नहीं हुई है, आखिर इसकी वजह क्या है?

सांसद ने कहा है कि क्षेत्र की यह एक बड़ी जनसमस्या है जिसके निराकरण हेतु 14-16 चक्का भारी वाहनों को बालको क्षेत्र में प्रतिबंधित करना चाहिए ताकि इनके कारण निर्मित होने वाली भावी समस्याओं को समय रहते टाला व रोका जा सकें।

Latest News

शांतिपूर्ण चल रहे पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को बलपूर्वक कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति...

दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया फिर पंडाल को किया तहस_नहस कोरबा,22 नवंबर 2024 ( बोल...

More Articles Like This