Arun Kumar Sandey

spot_img

विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने किया बीज वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Must Read

कोरबा 26 जून 2024 ( बोल छत्तीसगढ़  ) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा  मिशन योजना अंतर्गत  राइस ग्राम धान प्रदर्शन हेतु ग्राम लिटियाखार विकासखंड पाली जिला कोरबा में  श्री प्रेमचंद पटेल विधायक विधानसभा कटघोरा छत्तीसगढ़ शासन की विशेष आतिथ्य और ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में बीज वितरण एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें विधायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को केंद्र प्रवर्तित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के महत्त्व और राइस ग्राम प्रदर्शन के उद्देश्य बताते हुए ” उत्तम खेती,मध्यम बान, अधम चाकरी”  दोहे  के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती करने की सलाह दिया गया।आज के कार्यक्रम में प्रदर्शन हेतु चयनित किसानों को विधायक श्री पटेल द्वारा बीज वितरण किया गया।कार्यक्रम में श्री हरीश  थदवानी, श्री रमेश कुमार कवर ग्राम पंचायत सरपंच, छतराम यादव, मन्नू राठौर, सानिध्य सोलंकी, शिव यादव,नरेंद्र यादव,छतलाल यादव, नरेंद्र चौहान, महिला समूह लिटियाखार  कृषकगण एवम श्री जी पी डिक्सेना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली श्री एम एस गोंड, बी एस मरावी और श्रीमती चैनबाई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यक्रम में  उपस्थित थे।

Latest News

सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एसईसीएल में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर ,16 अक्टूबर 2025 : केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चलाए जा रहे 3 माह...

More Articles Like This