Arun Kumar Sandey

spot_img

500Kg गांजा जब्त कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता

Must Read

परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार, यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था

पुलिस इस तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, विशिष्ट आसूचना इनपुट के आधार पर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर की गई कार्रवाई

कोरबा, पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विशिष्ट आसूचना इनपुट प्राप्त हुआ कि बिलासपुर मार्ग से होकर एक आइसर कंटेनर वाहन में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।

पुख्ता जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात एवं साइबर प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी श्री धर्मनारायण तिवारी, कटघोरा थाना, पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह एवं कटघोरा थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने सुतर्रा नेशनल हाईवे 130 पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की।

इसी दौरान, देर शाम एक आइसर कंटेनर वाहन (क्रमांक DL 1 MA 8287) सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास पहुंचा। वहां पहले से मौजूद कटघोरा पुलिस टीम ने वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की। उसने अपना नाम राहुल गुप्ता (निवासी दिल्ली) बताया और स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के वाराणसी गांजा लेकर जा रहा था।

जब वाहन की तलाशी ली गई, तो ब्राउन टेप से लपेटे गए 100 पैकेट बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम था। इस प्रकार कुल 500 किलो गांजा जब्त किया गया।

कानूनी कार्रवाई:

कटघोरा पुलिस ने आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 20/B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

आरोपी का विवरण:

नाम: राहुल गुप्ता पिता जगदीश, उम्र 30 वर्ष
निवासी: निगो, थाना छिपरामऊ, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: E-155/I, इंदर एन्क्लेव फेस-2, निधारी, जिला अमन विहार, उत्तर पश्चिम दिल्ली

Latest News

कलेक्टर ने बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण हेतु अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

बांध व नदी के समीपस्थ इलाकों में मुनादी कराने हेतु किया निर्देशित बाढ़ क्षेत्र से परिसम्पतियां हटाने की सूचना जारी कोरबा...

More Articles Like This