Arun Kumar Sandey

spot_img

थाना फास्टरपुर क्षेत्र के गांव दाबों में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। मुंगेली पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों और 1 किशोर को गिरफ्तार किया है।

Must Read

मुंगेली, 19 सितंबर 2025 : फास्टरपुर क्षेत्र के गांव दाबों में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को मुंगेली पुलिस ने सुलझा लिया

क्या हुआ था ?
10 सितंबर 2025 की रात, हेमचंद साहू ने फास्टरपुर-सेतगंगा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि अज्ञात लोगों ने उनके दोस्त हेमप्रसाद साहू की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी और उनका मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। 

ऐसे हुआ खुलासा:

• पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

• सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध सुनील साहू को पकड़ा। 

• पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसके जीजा नेतराम साहू ने तरवरपुर सोसायटी में नौकरी को लेकर चल रहे विवाद के कारण तुलसी साहू के बेटे नरेंद्र साहू उर्फ पप्पू को रास्ते से हटाने के लिए 50,000 रुपये की सुपारी दी थी। 

• नेतराम के कहने पर, सुनील ने अपने दोस्तों, शुभम पाल, गौकरण साहू और एक किशोर के साथ मिलकर हेमप्रसाद साहू की हत्या कर दी। 

• आरोपियों ने हेमप्रसाद को नरेंद्र साहू समझकर मारा। हमले के दौरान, शुभम ने हेमचंद साहू पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। 

• आरोपी हेमप्रसाद का मोबाइल और हेमचंद की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

1. नेतराम साहू (43), साजिशकर्ता 

2. सुनील साहू (20) 

3. शुभम पाल (18) 

4. गौकरण साहू (20) 

5. एक किशोर 

जब्त की गई सामग्री:
• 2 लोहे के पाइप 
• मृतक का मोबाइल 
• हेमचंद साहू की मोटरसाइकिल 
• घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी 

मुंगेली पुलिस अपराध पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में हमारी मदद करने के लिए हम जनता को धन्यवाद देते हैं।

Latest News

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन और संगोष्ठी – पत्रकार सुरक्षा कानून पर भारतव्यापी पहल

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं संगोष्ठी 2 नवंबर को बिलासपुर में...

More Articles Like This