कोरबा/कटघोरा, 17 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) आज विकास खंड स्तरीय परामर्श दात्री समिति का बैठक BRC भवन कटघोरा में संपन्न हुआ उक्त बैठक में विभाग की और से विकाश खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री आई.पि.कश्यप,BRC श्री प्रहलाद साहू ,स्थापना शाखा से लिपिक श्री बंजारे जी,श्री धीरी एवं श्री विद्याधर पांडे जी उपस्थित रहे
शालेय शिक्षक संघ की और से
श्री चंद्रिका पांडेय
जिला सचिव एवम
जय प्रकाश झा
ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा
आज की बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा/निर्णय लिया गया – जिसे शालेय शिक्षक संघ के जय प्रकाश झा ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा द्वारा उठाया गया
1-सेवा पुस्तिका संधारण निर्धारित समय में पूर्ण करना, शाखा प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया की कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का संधारण लगभग पूर्ण कर लिया गया है एवं अधूरी सभी जानकारी इंद्राज कर ली गयी है
2- कोषालय से सेवा पुस्तिका का सत्यापन कराना जिस पर सहमती बनी तथा सत्यापन के दौरान संगठन के एक सदस्य को बुलाया जाएगा
3-जिन सहायक शिक्षको की पदोन्नति हुई है कोर्ट केश के कारण कुछ साथियों को पदोन्नत तिथि से वेतन नहीं मिला है इस पर चर्चा हुई जिस पर BEO साहब द्वारा बताया गया की इस पर जल्द मार्गदर्शन लेकर समाधान किया जायेगा 4-सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में जनवरी २०२४ की स्थिति में इंक्रीमेंट लगा दी गयी है की जानकारी दी गयी 5- कर्मचारियों की पेंशन कटौती का मुद्दा उठाया जिस पर BEO साहब कटघोरा द्वारा यह अस्वस्थ किया गया की सभी कर्मचारी अपनी कटौती पास बुक लेकर उसमे अपनी कटौती विवरण इंद्राज कर लेवे और कार्यालय में आकर सूचित करे मै उस पर हस्ताक्षर कर सत्यापित कर दूंगा जो प्रशंसनीय पहल/निर्णय रही, जिन कर्मचारियों को कटौती विवरण इन्द्राज करने में असुविधा मह्सुश हो वे कार्यालय से संपर्क कर सकते है
6-परामर्श दात्री समिति की अगली बैठक मई २०२४ में करने का निर्णय लिया गया 7-उच्च अधिकारियों एवं कार्यालइन कर्मचारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मधुर संबंध एवं वार्तालाप में सहज भाषा का प्रयोग करेंगे जिससे दोनों के मध्य कार्य निष्पादन सुगम हो सके
आदि विषयो पर चर्चा हुई अंत में BEO साहब द्वारा द्वारा संगठन के सभी कर्मचारियों को आस्वस्थ किया की हम सब मिल के शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे सभी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाये दिए एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा BEO साहब कटघोरा का सफल आयोजन हेतू आभार ब्यक्त किया गया