लगभग 400 लोगों को किया गया फल वितरण
कोरबा, 28 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) मसीही समुदाय हमेशा से ही सेवा, सहयोग और प्रेम के लिए जाना जाता है, छमा और प्रेम का संदेश देने वाला यह समुदाय अपने समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस आयोजन को कर रहा है ।
जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बंध इंदिरा गांधी चिकित्सालय, कोरबा में KCWAS Youth Wing के द्वारा दूर दराज से इलाज के लिए आए हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मसीही समुदाय निरंतर प्रार्थना करते रहते हैं, वहीं मसीही समुदाय के युवाओं ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि वे जिला अस्पताल में बहुत दूर – दूर से इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों व बीमार लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना करेंगे और फल वितरण करेंगे, दिनांक 27 अप्रैल को KCWAS की पूरी टीम जिसके अध्यक्ष, सचिव सहित युवा समूह ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और लोगों के लिए प्रार्थना कर फल वितरण किया।

इस कार्यक्रम में KCWAS के अध्यक्ष रेव्ह. सीमा गोस्वामी
KCWAS के उपाध्यक्ष रेव्ह. विक्टर मेनन
KCWAS के सचिव रेव्ह. राजकुमार दान
KCWAS के सहसचिव रेव्ह. पीटर येशु
KCWAS के सदस्य रेव्ह. आर. के. प्रधान
यूथ विंग के अध्यक्ष प्रवीण मासीह उपाध्यक्ष रघु राजपूत सचिव आकाश भेलवा सहसचिव श्याम सुंदर बर्मन कोषाध्याक्ष अमर मसीह सदस्य मंडावा, जॉन मसीह,छत्रपाल, हिमालय,
भाई सुगना बर्मन ,पास्टर बसंत हंस,साथ ही बहुत से मसीही युवा नौजवान मौजुद थे।