Arun Kumar Sandey

spot_img

SJR टीम द्वारा लावारिश अज्ञात लाश का मानवोचित कफ़न-दफ़न

Must Read

कोरबा : दिनांक 21.01.2026 को SJR टीम के संस्थापक श्री सेंटी गर्ग जी को जटगा चौकी पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि कोरबा जिला, पौड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम रानी अटारी के जंगलों में एक अनुमानित 02 दिवस पुरानी अज्ञात लाश पड़ी मिली है।
पुलिस द्वारा आवश्यक जांच के उपरांत भी मृतक की पहचान से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

सूचना मिलते ही SJR टीम ने मानवीय कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर अत्यंत दयनीय अवस्था में पड़ी उस लाश का कफ़न कार्य प्रारंभ किया। लाश सड़न की अवस्था में थी एवं कीड़े लग चुके थे।

पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया तथा उसके पश्चात कटघोरा नगर स्थित राधा सागर के समीप नीलगिरी के जंगलों में विधिवत, सम्मानजनक और मानवीय तरीके से कफ़न-दफ़न की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

यह संपूर्ण कार्य जटगा चौकी में पदस्थ आरक्षक श्री संजीव कंवर (जटगा पुलिस चौकी के3 बैच नंबर 643) के मार्गदर्शन में SJR टीम द्वारा संपन्न कराया गया।

पोस्टमार्टम, कीट व्यवस्था, निजी एम्बुलेंस तथा कफ़न-दफ़न कार्यक्रम तक आने वाला समस्त व्यय SJR टीम के संस्थापक श्री सेंटी गर्ग जी द्वारा स्वयं वहन किया गया, जो निस्वार्थ सेवा और सच्ची मानवता का प्रतीक है।
*एस.जे.आर टीम 9131634230

Latest News

सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा में सरस्वती पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न

कोरबा (कुसमुण्डा)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमुंडा में दिनांक 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बसंत पंचमी के...

More Articles Like This